पिण्डवाडा की खनिज सम्पदा कि दृष्टि से बेहद सम्पन्न कस्बा है। पिण्डवाडा की धरती के आंचल में लाईमस्टोन एवं वुलस्टोनाईट की दुर्लभतम खनिज सम्पदाएं निकलती है इस आलेख में आज हम इन दुर्लभ खनिजो के बारे में बता रहे है।
वुलस्टोनाईट (Wollastonite) यह दुर्लभतम खनिज समूचे एशिया में सिर्फ पिण्डवाडा क्षेत्र की अरावली पहाडियो से निकलता है। वुलस्टोनाईट सिरेमिक,(चीनी मिट्टी) उद्योग, विद्युत इन्सुलेटर में, आधुनिक फर्श व वाॅल टाईलस बनाने में, पेन्ट उद्योग में, कागज व रबर उद्योग, व वेल्डींग की रोड बनाने के काम आता हैं। पिण्डवाडा क्षेत्र में मैं. वाॅलकेम इण्डिया लिमिटेड कम्पनी वुलस्टोनाईट का खनन कर रही है।
लाईमस्टोन (Limestone) सीमेन्ट निर्माण के काम आता है। यह खनिज भी पिण्डवाडा क्षेत्र की अरावली पहाडियों से निकलता है। लाईमस्टोन खनिज पिण्डवाडा धरती के आंचल में इतना प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं कि पिण्डवाडा से 20 कि.मी. की दूरी पर मैं. जे.के. लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी एवं पिण्डवाडा से 5 कि.मी. की दूरी पर मैं. बिनानी सीमेन्ट कम्पनी जो वर्तमान में मैं. अल्ट्राटेक सीमन्ट कम्पनी इसका खनन कर रही हैं।
Wolkem#Binani Cement Ltd#J.K. Laxmi cement# J.K.Puram# Banas#Ultratech#Minerals Property of Pindwara
No comments:
Post a Comment